दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वरा के बाद जावेद अख्तर ने पूछा, दिवाली को 'जश्न-ए-रिवाज' कहने पर क्यों मचा हंगामा ? - जश्न-ए-बेवकूफी स्वरा भास्कर

पहले स्वरा भास्कर और अब जावेद अख्तर ने दिवाली के साथ 'जश्न ए रिवाज' शब्द के प्रयोग को बिल्कुल जायज ठहराया है. जावेद ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि यह विरोध क्यों है, ये तो पागलपन है. स्वरा भास्कर ने ट्विटर अकाउंट पर 'जश्न-ए-बेवकूफी' लिखकर जश्न-ए-रिवाज को सही ठहराया था. इस एड को फैबइंडिया ने जारी किया था. विरोध करने पर एड को वापस ले लिया गया था.

Etv bharat
जावेद अख्तर

By

Published : Oct 28, 2021, 6:27 PM IST

मुंबई : जाने माने पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने गुरुवार को कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि लोगों के एक समूह को फैशन ब्रांड फैबइंडिया के नए संग्रह के नाम 'जश्न-ए-रिवाज' में क्या बात गलत लगी, जिसका अर्थ केवल 'परंपरा का जश्न' होता है.

कुछ लोगों ने ब्रांड पर आरोप लगाया था कि इस संग्रह का नाम 'जश्न-ए-रिवाज' रख कर उसने हिंदू त्योहार दीपावली को 'विकृत' किया. कंपनी ने दक्षिण पंथी समूहों की आलोचना के बाद अपना प्रोमो वापस ले लिया था.

76 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'मुझे यह समझ नहीं आता कि कुछ लोगों को फैबइंडिया के जश्न-ए-रिवाज से समस्या क्यों थी. इसका अंग्रेजी में अर्थ केवल 'ए सेलिब्रेशन ऑफ ट्रेडिशन' (परंपरा का जश्न) है. किसी को कैसे और क्यों इससे दिक्कत हो सकती है ? यह पागलपन है.'

जावेद अख्तर का ट्वीट

इससे पहले, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'जश्न-ए-बेवकूफी' लिखकर ब्रांड का बहिष्कार किए जाने की अपीलों की निंदा की थी.

'जश्न-ए-रिवाज' को लेकर फैबइंडिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, क्योंकि कुछ लोगों का कहना था कि कंपनी हिंदू त्योहार में अनावश्यक रूप से धर्मनिरपेक्षता और मुस्लिम विचारधारा को थोप रही है और इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस विज्ञापन की आलोचना की थी.

उल्लेखनीय है कि टायर कंपनी सीएट लिमिटेड के विज्ञापन पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसमें अभिनेता आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे न चलाने की सलाह देते नजर आए थे. भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि कंपनी को 'नमाज के नाम पर सड़कों को अवरुद्ध किए जाने और अजान के दौरान मस्जिदों से निकलने वाले शोर' से संबंधित समस्या का समाधान भी करना चाहिए.

इसी तरह, त्वरित उपभोग वाले उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर ने करवा चौथ पर अपना विज्ञापन वापस ले लिया था. इसमें एक समलैंगिक जोड़े को कंपनी के उत्पाद फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन में त्योहार मनाते हुए दिखाया गया था.

इससे पहले टाटा समूह के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क को एक विज्ञापन वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसमें मुस्लिम ससुराल वालों को हिंदू दुल्हन के लिए गोद भराई का आयोजन करते दिखाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details