जौनपुर: मंगलवार देर रात जौनपुर में सड़क हादसा (Jaunpur Road Accident) हो गया. यहां बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित अंबेडकर तिराहा पर दुर्घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनको रौंद दिया. इससे तीनों की ही मौक पर मौत हो गयी. परिजनों को भी जौनपुर में सड़क दुर्घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ बदलापुर शुभम तोदी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर के समीप अंबेडकर चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों की टक्कर मार दी. इसमें तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों युवकों की शिनाख्त कुलदीप कुमार पुत्र रामसागर पांडे निवासी दाउदपुर, फूलचंद पुत्र सागर गौतम निवासी दाउदपुर, फूलचंद पुत्र रामकिशोर गौतम निवासी सरोखनपुर के रूप में की. तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे.
दुर्घटना के संबंध में सीओ बदलापुर शुभम तोदी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. अभी तक ट्रक और ट्रक ड्राइवर की की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोहरे में वाहन चलाते समय बरतें सावधानी:तापमान गिरने के साथ ही ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है और कोहरे की चादर अब दिखने लगी है. बीते कुछ दिनों से सुबह के वक्त काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं शाम के बाद भी यही आलम देखने को मिल रहा है. वैसे में ऑफिस गोअर्स को काफी परेशानी का भी सामना कर पड़ रहा है. पुअर विजिबिलिटी के कारण गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है. वैसे में कोहरे में वाहन चलाते समय खासा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसे आप फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.