दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश, 'हर सिख के पास लाइसेंसी हथियार जरूरी'

श्री गुरु हरगोबिन्द साहब जी के गुरगद्दी दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश भी जारी किया है.

अकाल
अकाल

By

Published : May 23, 2022, 5:39 PM IST

Updated : May 24, 2022, 5:09 PM IST

अमृतसर:श्री अकाल तख्त साहब के सिरजणहारे श्री गुरु हरगोबिन्द साहब का गुरगद्दी दिवस पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. वहां ही सच्चखंड श्री दरबार साहब में भी सुबह से ही संगतें नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही हैं और पवित्र सरोवर में स्नान करके अपने आप को सौभाग्यशाली बना रही हैं.

मीरी पीरी के मालिक साहब श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी के गुरगद्दी दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश भी जारी किया है. मीरी पीरी के मालिक साहब श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी के गुरगद्दी दिवस के मौके श्री अकाल तख्त साहब के जथेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख कौम को शस्त्रधारी होने का उपदेश जारी किया है. श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार का कहना है कि जहां मीरी पीरी के मालिक साहब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की तरफ से मीरी और पीरी का सिद्धांत दिया गया था, उसे आगे बढ़ाते हुए हर एक सिख को हथियार रखने की जरूरत है.

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश

उन्होंने कहा कि समय कठिन आ रहा है और किसी भी वक्त हथियारों की जरूरत पड़ सकती है. वहां ही उन्होंने इतिहास में बोलते हुए कहा कि जब मुगल शासक भारत में थे उस समय पर भी श्री गुरु हरगोबिन्द साहब ने शस्त्रधारी होने का उपदेश सिखों को दिया था. उन्होंने कहा कि हमें भी अब कलाबाजियां सीखने की जरूरत है, जिससे भविष्य में जरूरत पड़े तो उस का इस्तेमाल हम कर सकें. श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से सिक्ख कौम को आज के दिन की मुबारकबाद दी गई.

यह भी पढ़ें- पुलिस अकादमी में नशा सप्लाई करने वाले पांच सिपाही गिरफ्तार

इधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जवाब दिया है. सीएम मान ने ट्वीट किया, 'माननीय जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी, हथियारों के बारे में आपका बयान सुना. हम पंजाब में शांति, भाईचारे और आधुनिक प्रगति का संदेश देना चाहते हैं, न कि आधुनिक हथियारों का.'

Last Updated : May 24, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details