अमृतसर:श्री अकाल तख्त साहब के सिरजणहारे श्री गुरु हरगोबिन्द साहब का गुरगद्दी दिवस पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. वहां ही सच्चखंड श्री दरबार साहब में भी सुबह से ही संगतें नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही हैं और पवित्र सरोवर में स्नान करके अपने आप को सौभाग्यशाली बना रही हैं.
मीरी पीरी के मालिक साहब श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी के गुरगद्दी दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश भी जारी किया है. मीरी पीरी के मालिक साहब श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी के गुरगद्दी दिवस के मौके श्री अकाल तख्त साहब के जथेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख कौम को शस्त्रधारी होने का उपदेश जारी किया है. श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार का कहना है कि जहां मीरी पीरी के मालिक साहब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की तरफ से मीरी और पीरी का सिद्धांत दिया गया था, उसे आगे बढ़ाते हुए हर एक सिख को हथियार रखने की जरूरत है.