दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल किला हिंसा : दिल्ली का रहने वाला उपद्रवी जसप्रीत सिंह गिरफ्तार - Jaspreet Singh

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्वरूप नगर इलाके से जसप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है. 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह तलवारबाजी करने वाले मनिंदर सिंह के साथ लाल किला गया था. वहां पर वह हाथ में तलवार लहराता हुआ देखा गया था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

उपद्रवी जसप्रीत सिंह गिरफ्तार
उपद्रवी जसप्रीत सिंह गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. उसकी पहचान जसप्रीत सिंह के रूप में की गई है. जसप्रीत सिंह हिंसा के दौरान लाल किले की प्राचीर के गुंबद पर चढ़ गया था.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जसप्रीत को वहां पर आपत्तिजनक इशारे करते हुए देखा गया था.

जानकारी के अनुसार, लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले स्वरूप नगर निवासी मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया था. उसे स्पेशल सेल ने पकड़कर क्राइम ब्रांच के हवाले किया था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने साथ पांच अन्य लोगों को लेकर दो बाइक से लाल किला गया था. इनमें स्वरूप नगर का रहने वाला जसप्रीत सिंह भी शामिल था.

29 वर्षीय जसप्रीत सिंह लाल किले पर उसके साथ मौजूद था और वहां पर तलवार लहराते हुए भी देखा गया था.

फुटेज की मदद से गिरफ्तारी
यहां से मिली फुटेज की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान करने के बाद उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की. इस बीच एक गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अभी तक 26 जनवरी हिंसा मामले में 145 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

Last Updated : Feb 22, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details