दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dead Body In Pieces: जशपुर के छुरी जलप्रपात के पास प्लास्टिक की बोरियों में टुकड़ों में मिली लाश - Dead body in pieces

जशपुर के छुरी जलप्रपात में प्लास्टिक की बोरियों में टुकड़ों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस जांच कर रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को अंबिकापुर से बुलाया गया है. Jashpur News

jashpur news Dead body pieces
जशपुर में टुकड़ों में लाश

By

Published : Jul 23, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 2:24 PM IST

जशपुर में टुकड़ों में लाश

जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र के छुरी जलप्रपात के पास दो प्लास्टिक की बोरियों में टुकड़ों में सड़ी गली लाश मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश लगभग एक माह पहले गुम युवक की हो सकती है. ग्राम झारगांव बरटोली से महीनेभर पहले एक युवक गायब हो गया था. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की बात कर रही है.

जलप्रपात घूमने आए लोगों ने पुलिस को बताया: छुरी जलप्रपात के पास शनिवार को कुछ लोग घूमने गए थे. इसी दौरान उन्हें वहां से दुर्गंध आई. पास जाकर देखा देखा तो दो बोरों में हाथ पैर सिर कटा हुई लाश थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. फोरेंस्क एक्सपर्ट की टीम को अंबिकापुर से बुलाया गया है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस हत्या कर शव के टुकड़े करने की आशंका जाहिर कर रही है.

Devpahari Waterfall Accident: देवपहरी वॉटरफॉल में बहे शिक्षक का शव मिला, 24 घंटे पहले हुई थी दुर्घटना
Durg News : सहकारी बैंक के चौकीदार हत्या मामले में फैसला, आरोपी को दो बार आजीवन कारावास की सजा
Dead Body Found Hanging: बलौदाबाजार में महिला की पंखे से लटकी मिली लाश, दो साल पहले हुई थी शादी

लापता युवक की लाश होने की आशंका:मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ की. कुछ ग्रामीण लाश की पहचान नारायणपुर के बरटोली के ग्राम झारगांव के रहने वाले रामचंद्र के रूप में कर रहे हैं. युवक महीनेभर पहले गुम हो गया था. इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोनक्यारी थाने में की गई थी.

घटना के संबंध में SDOP शेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर देखने पर यह शंका जाहिर की जा रही है कि लाश सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुम युवक रामचंद्र नगेशिया की हो सकती है लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने से पहले नहीं की जा सकती. फॉरेंसिक जांच और रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details