दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी: राजा भैया - उत्तर प्रदेश समाचार

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह औरैया पहुंचे. उन्होंने पूरे नगर में भ्रमण कर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक की.

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह

By

Published : Oct 26, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 12:34 AM IST

औरैया:: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है, तो वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां भी ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करने में जुटी हैं. मंगलवार को जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) औरैया पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया.

'100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की हमारी तैयारी'

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
यूपी के लखनऊ से चलकर आगरा जा रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार की देर शाम फिरोजाबाद जिले की सीमा में पहुंचे. यहां कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़े बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- उनकी तैयारी 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की है. खासकर जो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, वहां से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग सभी दलों के साथ काम करने का मौका मिला है और सभी दलों के लिए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए दरवाजे खुले हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी ने अभी तक किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करने का मन नहीं बनाया है.

किसान नेताओं पर साधा निशाना

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसान नेताओं पर निशाना साधा है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए फिरोजाबाद पहुंचे कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि जो खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हो, किसी के हाथ काट लेते हो, किसी धर्म विशेष का झंडा लगाते हो, ऐसे लोग किसान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा किसानों की कुछ समस्याएं हकीकत में हैं जिनको दूर करने की जरूरत है.

चुनाव के लिए जनसंपर्क करने की कोशिश

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि राजनीति और विधानसभा में 25 वर्ष पूर्णं होने के बाद 30 नवंबर 2018 को पार्टी की स्थापना लखनऊ में हुई. जिसका समर्थन और आशीर्वाद पूरे प्रदेश की जनता ने दिया. कोरोना संक्रमण के चलते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी क्षेत्र में उतरकर जनसंपर्क नहीं कर पाई थी. अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी पूरे प्रदेश में जनसेवा संकल्प यात्रा के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही है. इसके जरिये पार्टी पदाधिकारी प्रदेश की जनता से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए सभी के बीच पहुंच रहे हैं.

पढ़ें :यूपी विधानसभा चुनाव : मुस्लिम वोट पर ओवैसी की नजरें, अपना सकते हैं 55 साल पुराना फॉर्मूला !

बता दें, जनसेवा संकल्प यात्रा औरैया-कानपुर देहात बॉर्डर, इंडियन ऑयल तिराहा, दयालपुर चौराहा, सुभाष चौक, जेसीज चौराहा होते हुए अमरदीप होटल होते हुए इटावा की ओर निकल गई. इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष नितेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 27, 2021, 12:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details