जांजगीर-चांपा :अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही में शराब पीने के बाद तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी. लेकिन इलाज के दौरान तीनों की ही मौत हो गई.इस घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तीनों की मौत जहर के सेवन से हुई है.जो उस शराब में मिली थी जो आखिरी बार तीनों ने साथ बैठकर पी.इस केस में पुलिस ने तफ्तीश के दौरान मृतकों के परिजनों से गहन पूछताछ की.जिसमें से एक मृतक संत कुमार सांडे की पत्नी जयंती सांडे पर पुलिस को शक हुआ. जयंती के बारे में पता करने पर पुलिस को पता चला कि जयंती का गांव के ही सागर रत्नाकर के साथ अवैध संबंध है.बस फिर क्या था पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई.
कैसे रची थी साजिश ? (Wife mixed poison in liquor to kill husband):पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन घर में रखी शराब में जयंती ने जहर मिलाकर रखा था. जब संत कुमार घर आया तो शराब पीना शुरु किया.लेकिन इसी दौरान संत के दो दोस्त संजय और जितेंद्र भी आ गए. इसलिए संत अपने दो दोस्तों को लेकर घर के पीछे बने बाड़ी में चला गया.जहां तीनों ने मिलकर शराब पी.थोड़ी देर बाद तीनों की हालत खराब होने लगी.परिजनों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां संत और संजय की मौत हो गई.वहीं जितेंद्र को बिलासपुर में इलाज के लिए रेफर किया गया था.लेकिन उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तीनों के ही शरीर में जहर होने की पुष्टि हुई.