बिलासपुर:जांजगीर-चांपा जिले के बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाले गए, ब्रेव बॉय राहुल को शनिवार को अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया (Rahul sahu discharged from Bilaspur Apollo Hospital) गया. राहुल अब पूरी तरह स्वस्थ है. वह खुद अपने पैरों पर चल रहा है. राहुल को विदा करने के लिए पूरा बिलासपुर जिला प्रशासन आया हुआ था. जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी राहुल को लेने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया ''जांजगीर जिला प्रशासन और बिलासपुर जिला प्रशासन के साथ अपोलो प्रशासन ने काफी मेहनत मशक्कत कर राहुल को दोबारा जीवनदान दिया. उसे अपने पैरों पर चलने लायक बनाया. अपोलो से डिस्चार्ज के दौरान राहुल से मिलने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ ही शहर की आम जनता भी उसकी एक झलक पाने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंची. सभी ने हाथ दिखाकर राहुल को विदा किया.
राहुल को था इंफेक्शन:जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव (Pihrid village of Malkharoda of Janjgir Champa) में बोरवेल में गिरे बच्चे राहुल साहू का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था. राहुल का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान बताया था कि राहुल को जब अस्पताल लाया गया था, तब भी राहुल की स्थिति उतनी खराब नहीं थी. राहुल के इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम को पता चला कि उसके शरीर के खुले जख्मों में जानलेवा बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है. जिसके इलाज के लिए हेवी एंटीबायोटिक डोज दिया जा रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि राहुल के शरीर पर काफी तेजी से दवाइयों का असर हो रहा है. उसके शरीर के संक्रमण तेजी से खत्म हो रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि राहुल की तेजी से रिकवरी चमत्कार से कम नहीं है.