दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Janasena- TDP Alliance : पवन कल्याण का बड़ा ऐलान, आंध्र प्रदेश में जनसेना और TDP एक साथ लड़ेंगे अगला चुनाव

जनसेना पार्टी और तेदेपा अगले चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. यह जानकारी जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने गुरुवार को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 3:11 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी (जेएसपी) और तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) आगामी चुनावों के लिए गठबंधन बनाएंगे. यह जानकारी जन सेना पार्टी (जेएसपी) नेता पवन कल्याण ने दी. पवन कल्याण ने कहा, "आंध्र प्रदेश वाईएसआरसीपी का बोझ नहीं ढो सकता. मैंने आज फैसला किया है कि जन सेना और टीडीपी अगला चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. गौरतलब है कि जन सेना नेता पवन कल्याण और तेदेपा विधायक एन. बालकृष्ण गुरुवार को राजामुंदरी सेंट्रल जेल में पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. केंद्रीय जेल के बाहर टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद पवन कल्याण ने ये बड़ा ऐलान किया.

टॉलीवुड के दोनों लोकप्रिय अभिनेता पवन कल्याण और बालकृष्ण दोपहर 12 बजे नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ तेदेपा महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश भी मौजूद थे. कल्याण ने कहा कि जनसेना और तेदेपा के गठबंधन को लेकर वो काफी वक्त से सोच रहे थे और चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. कल्याण ने नायडू के बेटे और पार्टी महासचिव नारा लोकेश और हिंदूपुर विधायक और नायडू के बहनोई के साथ संवाददाताओं से बातचीत की.

पढ़ें :Andhra Pradesh politics : चंद्रबाबू से मिलने जा रहे JSP चीफ पवन कल्याण को रोका गया, विरोध में सड़क पर लेटे

उन्होंने कहा, "आंध्र प्रदेश वाईएसआरसीपी को बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैंने आज फैसला कर लिया है. अगले चुनाव में जनसेना और टीडीपी एक साथ चुनाव लड़ेंगे." वहीं, चंद्रबाबू की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए, कल्याण ने कहा कि वह सिर्फ गिरफ्तारी की निंदा और अपना फैसला सुनाकर नहीं जाएंगे. बल्कि आज चंद्रबाबू नायडू और अपनी मुलाकात को आंध्र प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 14, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details