अमरावती : आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी (जेएसपी) और तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) आगामी चुनावों के लिए गठबंधन बनाएंगे. यह जानकारी जन सेना पार्टी (जेएसपी) नेता पवन कल्याण ने दी. पवन कल्याण ने कहा, "आंध्र प्रदेश वाईएसआरसीपी का बोझ नहीं ढो सकता. मैंने आज फैसला किया है कि जन सेना और टीडीपी अगला चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. गौरतलब है कि जन सेना नेता पवन कल्याण और तेदेपा विधायक एन. बालकृष्ण गुरुवार को राजामुंदरी सेंट्रल जेल में पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. केंद्रीय जेल के बाहर टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद पवन कल्याण ने ये बड़ा ऐलान किया.
टॉलीवुड के दोनों लोकप्रिय अभिनेता पवन कल्याण और बालकृष्ण दोपहर 12 बजे नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ तेदेपा महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश भी मौजूद थे. कल्याण ने कहा कि जनसेना और तेदेपा के गठबंधन को लेकर वो काफी वक्त से सोच रहे थे और चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. कल्याण ने नायडू के बेटे और पार्टी महासचिव नारा लोकेश और हिंदूपुर विधायक और नायडू के बहनोई के साथ संवाददाताओं से बातचीत की.