जामनगर :शहर की दक्षिण 79 विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे विशाल त्यागी को एटीएस ने राजस्थान से हिरासत में लिया है (jamnagar aap candidate detained). दक्षिण 79 विधानसभा सीट पर एक दिसंबर को मतदान हुआ है.
बताया जाता है कि प्रत्याशी विशाल अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए राजस्थान गए थे. इसी बीच गुजरात एटीएस ने उन्हें हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विशाल त्यागी को ड्रग मामले में हिरासत में लिया गया है. उन्हें इस तरह से पकड़े जाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं.
गुजरात चुनाव का दूसरा चरण कल गुजरात में होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी के दक्षिण गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
जामनगर जिले की जामजोधपुर सीट पर जी.पी. हेमतखवा को टिकट दिया गया था. वहीं जामनगर दक्षिण विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने विशाल त्यागी को उतारा है. कलावड़ में डॉ. जिग्नेश सोलंकी, जामनगर उत्तर में शहर अध्यक्ष करशनभाई करमूर, जामनगर ग्रामीण में जिलाध्यक्ष प्रकाश डोंगा को उम्मीदवार घोषित किया गया था.
पढ़ें- Gujarat Assembly Election Phase 2 : गुजरात में 93 सीटों पर मतदान, जानें सबकुछ