श्रीनगर :जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार सुबह से एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि रामबन जिले में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात कई घंटों तक पूरी तरह से बंद था. अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग पर फंसे अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहे वाहनों को कश्मीर की तरफ जाने की अनुमति दे दी गई है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया गया है. रामबन के चंदरकूट में सुबह से फंसे उन श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई है, जो बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं.' अधिकारी के अनुसार, भूस्खलन का मलबे सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग रामबन जिले में छह स्थानों पर पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने के कारण अवरुद्ध हो गया था.