दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बहाल - भूस्खलन कीचड़ जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे अवरुद्ध

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार सुबह से एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया. रामबन जिले में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण यातायात कई घंटों तक पूरी तरह से बंद था.

jammu srinagar nhw blocked due to landslides mudslides and slush at multiple places
जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन और कीचड़ के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अवरुद्ध

By

Published : Jul 8, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 2:27 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार सुबह से एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि रामबन जिले में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात कई घंटों तक पूरी तरह से बंद था. अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग पर फंसे अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहे वाहनों को कश्मीर की तरफ जाने की अनुमति दे दी गई है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया गया है. रामबन के चंदरकूट में सुबह से फंसे उन श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई है, जो बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं.' ‍अधिकारी के अनुसार, भूस्खलन का मलबे सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग रामबन जिले में छह स्थानों पर पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने के कारण अवरुद्ध हो गया था.

इससे पहले, रामबन के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप सेन ने बताया कि रामबन सेक्टर में बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे से शुक्रवार तड़के चार बजे तक भारी बारिश हुई। सेन चंदरकूट में तैनात यात्रा अधिकारी भी हैं. उन्होंने बताया कि मेहार, कैफेटेरिया मोड, चंबा, अनोखीफॉल, केलामोड और पंटियाल में पत्थर गिरने, भूस्खलन व मिट्टी धंसने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध गया था.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

तेज बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में कई जगहों से भूस्खलन की घटना सामने आई. जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे शुक्रवार को अवरुद्ध रहा. ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू हाईवे को शुक्रवार को कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा, यातायात बहाली का काम शुरू हो गया है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 2:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details