बनिहाल/जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) असगर मलिक के मुताबिक भूस्खलन रात करीब दो बजे बनिहाल के पास शेर बीबी में हुआ, जिससे कश्मीर जाने वाले ट्रक रास्ते में ही फंस गए.
उन्होंने बताया, "पत्थर गिरने के बावजूद, मलबे का एक बड़ा हिस्सा पहले ही हटा दिया गया है. एक बार जब चट्टानें नीचे गिरना बंद हो जाएंगी तो सड़क के बाकी हिस्से को साफ करने में मुश्किल से एक घंटे का समय लगेगा." उन्होंने बताया कि आज सुबह श्रीनगर की ओर आने वाले वाहनों को यातायात की अनुमति नहीं दी गई. वहीं, जम्मू में यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सुबह हल्के मोटर वाहनों को अनुमति दी है, लेकिन लगातार चट्टानों के गिरने की सूचना मिलने के बाद फिलहाल यातायात रोक दिया गया है.”
पढ़ें : Landslide in Ramban Jammu: जम्मू के रामबन जिले में जमीन धंसने से 10 मकान जमींदोज, लेह राजमार्ग बंद