दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश, भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर NH और मुगल रोड पर यातायात निलंबित - Mughal Road traffic suspended

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई. भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 12:29 PM IST

बनिहाल/जम्मू : जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को रातभर हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाओं के बाद शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा भी दिनभर के लिए निलंबित कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेहर, कैफेटेरिया मोड़, कीला मोड़, सीता राम पासी और रामबन के पंथियाल में भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं.

उन्होंने बताया कि पंथियाल सुरंग की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा बह गया है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के बावजूद सड़क को साफ करने और प्रभावित हिस्सों की मरम्मत का काम जारी है. उन्होंने कहा, "लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक रास्ता साफ करने और मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे राजमार्ग पर यात्रा न करें." सीमावर्ती जिलों-पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले वैकल्पिक संपर्क मार्ग मुगल रोड पर भी पुंछ जिले में राता चंभ के पास कई जगहों पर भूस्खलन हुआ.

पढ़ें :Watch: पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना का पराक्रम, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर कर रही युद्धाभ्यास

अधिकारियों के अनुसार, मार्ग साफ करने वाली एजेंसियां यातायात की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हिलार के पास रेल पटरियों पर जलजमाव के कारण बनिहाल और काजीगुंड के बीच रेल सेवा को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया है. मौसम विज्ञानियों ने रविवार तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details