दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, एक हजार वाहन फंसे

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में कई स्थानों पर बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया (Jammu Srinagar highway closed ), जिससे बड़ी संख्या में वाहन फंस गए.

Jammu Srinagar highway closed
जम्मू में बारिश के बीच वाहन फंसे

By

Published : Jul 21, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 5:13 PM IST

बनिहाल/जम्मू : रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को गुरुवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

रामबन में भूस्खलन

उन्होंने बताया कि मार्ग पर अवरोध की वजह से करीब एक हजार वाहन वहां फंस गए. इनमें अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का काफिला भी शामिल है. कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग को बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से रास्ता बाधित होने और रामबन जिले में चार स्थानों पर भूस्खलन होने की वजह से बंद करना पड़ा. कैफेटेरिया मूर रामबन में बुधवार रात से पत्थर गिरने की वजह से राजमार्ग बंद है.

देखिए वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर जाने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फिलहाल चंद्रकूट और नाशरी में रोका गया है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग को आवाजाही के लिए बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: डोडा और बारामूला में बादल फटने से अचानक आई बाढ़

Last Updated : Jul 21, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details