दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू पावर डेवलपमेंट का कर्मचारी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

सीबीआई ने कहा कि उसने कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू में तैनात बिजली विकास विभाग के एक कर्मचारी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है.

जम्मू पावर डेवलपमेंट
जम्मू पावर डेवलपमेंट

By

Published : Jul 1, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू में तैनात बिजली विकास विभाग के एक कर्मचारी पवन कुमार ( Pawan Kumar) को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुमार को शिकायतकर्ता से 6,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एईई, बिजली विकास विभाग, उप-मंडल- 3, जम्मू के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के खिलाफ आरोप लगाया कि उसने मुख्य बिजली आपूर्ति से कनेक्शन प्रदान करने और स्थापित बिजली मीटर के रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी.

यह भी आरोप लगाया गया कि शिकायतकर्ता ने दिसंबर 2019 में अपने आवास पर बिजली के मीटर की स्थापना के लिए आवेदन किया था और बिजली का मीटर लगाया गया था . इसके बावजूद उसे मुख्य बिजली आपूर्ति का कनेक्शन प्रदान नहीं किया गया था और शिकायतकर्ता का नाम भी रिकॉर्ड में अपडेट नहीं किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोपी से संपर्क किया जिसने उसकी फाइल को प्रोसेस करने के लिए 6,000 रुपये की रिश्वत की मांग की.

यह भी पढ़ें-अमरिंदर vs सिद्धू: शह-मात के खेल में जुटे दोनों धुरंधर, बड़ा सवाल; कौन बनेगा 'कैप्टन' किसका गिरेगा विकेट ?

एजेंसी ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को 6,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details