जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की 11वीं कक्षा की छात्रा धारा महाजन का अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है. वह अगले साल जनवरी में नासा में एक सप्ताह तक चलने वाले प्रयोगशाला कार्यक्रम में भाग लेंगी.
धारा महाजन के साथ उधमपुर की एक और छात्रा का भी चयन नासा प्रोग्राम के लिए हुआ है, लेकिन अभी उसका नाम प्रतीक्षा सूची में है.
अपनी इस उपलब्धि पर धारा काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें नासा जाने का मौका मिलेगा. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है, सभी परीक्षाएं पास कीं और आज नासा जाने के लिए उनका चयन हो गया है.