पुलवामा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित त्राल का एक युवक लापता होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. संदेह किया जा रहा है कि युवक को आतंकी संगठन में शामिल कर लिया गया है. इधर, लापता युवक के घरवालों में दानिश मोहिउद्दीन के घर वापसी अपील की है.
जम्मू कश्मीर : त्राल से युवक लापता, आतंकी संगठन में शामिल होने की आशंका
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित त्राल का एक युवक लापता होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लापता युवक के घरवालों में दानिश मोहिउद्दीन के घर वापसी अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले गुरुवार से दानिश घर से किसी काम से घर से निकला और फिर आजतक घर नहीं लौटा है. दानिश के घर न लौटने से परिवार व रिश्तेदारों ने पहले आसपास में पूछताछ की. लेकिन जब उन्हें दानिश की कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी. पिता गुलाम मोहिउद्दीन का कहना है कि दानिश फसल की कटाई के लिए गया था, उसके बाद से वह लापता है. उसकी मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घरवाले दानिश के अचानक गायब होने को लेकर चिंतित हैं. दानिश के पिता ने वीडियो जारी कर दानिश से घर वापस आने की अपील की है, जो सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है. इधर, पुलिस दानिश की तलाश में जुटी है, लेकिन अंदेशा है कि लापता युवक उग्रवादियों के संगठन में शामिल हो सकता है.