दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में जल्द शुरू होगी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन - Jammu Kashmir News

जम्मू-कश्मीर में बनिहाल से बारामूला के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की जल्द ही शुरुआत होने जा रही है. इस ट्रेन के शुरू होने से समय की बचत होगी, वायु प्रदूषण भी कम होगा और ट्रेन का किराया भी कम हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 7:05 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में बनिहाल से बारामूला के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की जल्द ही शुरुआत होने जा रही है. इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि प्रशासन इस ट्रेन सेवा को जल्द से जल्द शुरू करे. इस ट्रेन के शुरू होने से समय की बचत होगी, वायु प्रदूषण भी कम होगा और ट्रेन का किराया भी कम हो जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी के बनहाल-बारामूला रेल कॉरिडोर पर अक्टूबर से पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलेंगी. ऐसे में दो अक्टूबर से 137 किलोमीटर लंबे बनहाल-बारामूला लिंक को इलेक्ट्रिक रेल से जोड़ा जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में बडगाम और बारामूला स्टेशनों के बीच कुल 1271 बिजली के पोल लगाए गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 305 पोल सोपोर और बारामूला के बीच लगाए गए हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि बडगाम से मझोम, मझोम से पाटन, पाटन से हमरे और हमरे से सोपोर के बीच पोल लगा दिए गए हैं. कश्मीर में पहली ट्रेन सेवा साल 2013 में शुरू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details