कश्मीर : राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापे 2023 की एफआईआर नंबर 08 में उल्लिखित आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को भी बैंक के गार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने पुलवामा में छापेमारी की थी. फरवरी में पुलवामा गांव में एक बैंक एटीएम गार्ड की हत्या के मामले में 18 जुलाई को छापेमारी की गई थी. उस दिन भी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां में एसआईए ने छापेमारी की थी. तब एजेंसी के सूत्रों ने बताया था कि अनंतनाग में पांच, कुलगाम में एक और शोपियां में चार जगहों पर छापेमारी की गई थी. एजेंसी ने कहा था कि इन चिन्हित दस स्थानों में से तीन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सक्रिय आतंकवादियों के आवासीय घर थे.