दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी फंडिंग मामले में दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर SIA की छापेमारी जारी - SIA की छापेमारी जारी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिंग को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. SIA news, Jammu Kashmir news, South Kashmir raids in Jammu Kashmir, kashmir news Anantnag news, South Kashmir terror funding case

South Kashmir terror funding case
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ANI

Published : Nov 8, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:01 AM IST

आतंकी फंडिंग मामले में दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर SIA की छापेमारी जारी

कश्मीर : राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापे 2023 की एफआईआर नंबर 08 में उल्लिखित आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को भी बैंक के गार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने पुलवामा में छापेमारी की थी. फरवरी में पुलवामा गांव में एक बैंक एटीएम गार्ड की हत्या के मामले में 18 जुलाई को छापेमारी की गई थी. उस दिन भी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां में एसआईए ने छापेमारी की थी. तब एजेंसी के सूत्रों ने बताया था कि अनंतनाग में पांच, कुलगाम में एक और शोपियां में चार जगहों पर छापेमारी की गई थी. एजेंसी ने कहा था कि इन चिन्हित दस स्थानों में से तीन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सक्रिय आतंकवादियों के आवासीय घर थे.

बता दें कि इस साल फरवरी में पुलवामा में एक बैंक एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या की हत्या कर दी गई थी. सआईए की दस विशेष टीमों ने दक्षिण कश्मीर में अल्पसंख्यक हत्याओं की साजिश का पता लगाने के लिए आवश्यक चल रही जांच से संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलवामा की विशेष यूएपीए अदालत द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के अनुसरण में दस अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली थी.

(अपडेट जारी है)

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details