दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में विस्फोट से तीन लड़के घायल - जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर विस्फोट से तीन लड़के घायल हो गए. एक दिन पहले इसी जगह पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस जगह पर एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया था.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Sep 13, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 5:31 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में विस्फोट की खबर है. इसमें तीन लड़के घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. यह घटना उस समय हुई, तब ये लड़के किसी गोले के साथ खेल रहे थे.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक मुठभेड़ स्थल पर विस्फोट से तीन लड़के घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़के शोपियां के शिरमल गांव में एक गोले के साथ खेल रहे थे, तभी यह विस्फोट हुआ.
लड़कों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. आपको बता दें कि सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में इस स्थल पर एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया.

ये भी पढे़ं :ज्ञानवापी मामले में अदालत का फैसला भाजपा की सोच का समर्थन करता है: महबूबा मुफ्ती

Last Updated : Sep 13, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details