दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलगाववादी नेता अशरफ सहराई का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार - पीएसए के तहत हिरासत

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता अशरफ सहराई का आज कुपवाड़ा जिले में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने यह जानकारी दी.

अलगाववादी नेता अशरफ सहराई
अलगाववादी नेता अशरफ सहराई

By

Published : May 6, 2021, 10:28 AM IST

श्रीनगर : तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ सहराई का गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में उनके पैतृक गांव में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया.

सहराई को पिछले साल जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में रहने के दौरान बुधवार को जम्मू के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. अलगाववादी नेता की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई थी.

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, अलगाववादी नेता दिवंगत अशरफ सहराई को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उनके पैतृक गांव में परिजनों की मौजूदगी में सुपर्द-ए-खाक किया गया.

यह भी पढ़ें-RLD चीफ चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

पीएसए के तहत एहतियातन हिरासत में रहने के दौरान सहराई के निधन से जम्मू-कश्मीर के अन्य नेताओं की रिहाई की मांग भी जोर शोर से उठ रही है, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश के भीतर और बाहर की विभिन्न जेलों में बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details