श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में 'बुड्ढा अमरनाथ' की वार्षिक तीर्थयात्रा के मद्देनजर पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के कई वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंडी-पुंछ राजमार्ग के पास जंगल और पहाड़ी इलाकों में पुलिस और सेना की टीमों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
'बुड्ढा अमरनाथ' के लिए पुंछ में सुरक्षा बलों का संयुक्त तलाशी अभियान
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में वार्षिक 'बुड्ढा अमरनाथ' के मद्देनजर जिले की सुरनकोट तहसील के कई वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.
संयुक्त तलाशी अभियान
एसएसपी, पुंछ रोहित बुकसूत्र के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने नगली और डिंगला टॉप के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है. तलाशी अभियान के दौरान, पुंछ और मंडी के पास वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर सुरक्षा बलों को सूचित करने का निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि यात्रा को लेकर सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं.