नई दिल्ली :केंद्र ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Union Territory of Jammu Kashmir ) के औद्योगिक विकास के लिए फरवरी में नई केंद्रीय क्षेत्र की योजना (new central sector scheme ) को अधिसूचित करने के बाद से जम्मू-कश्मीर को 31,000 रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai ) ने एक लिखित बयान में अपना जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को लगभग 31,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त होने की सूचना मिली है.
राय ने कहा, 'सरकार ने जम्मू-कश्मीर (government of Jammu Kashmir) में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए 19 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए नई केंद्रीय क्षेत्र योजना को अधिसूचित किया है.'
इसे जम्मू-कश्मीर औद्योगिक नीति (J&K Industrial Policy), जम्मू-कश्मीर निजी औद्योगिक संपदा विकास नीति (J&K Private Industrial Estate Development Policy ) और जम्मू-कश्मीर औद्योगिक भूमि आवंटन नीति (J&K Industrial Land Allotttment Policy)द्वारा पूरक बनाया गया है.
राय ने कहा, 'इन कदमों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और जम्मू-कश्मीर सरकार को अब तक लगभग 31,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त होने की सूचना मिली है.'