श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को अपने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदिल मुश्ताक शेख को भ्रष्टाचार और गैरकानूनी कार्यकर्ता रोकथाम अधिनियम में आरोपी व्यक्तियों के सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. श्रीनगर में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिकारी को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया ताकि पुलिस गंभीर मामले की जांच जारी रख सकती है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीएसपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. आदिल शेख 2015 बैच के जेकेपीएस अधिकारी है. इस साल मार्च में जम्मू-कश्मीर पुलिस निदेशक दिलबाग सिंह ने उसके खिलाफ कार्रवाई की. उसके खिलाफ उस समय कार्रवाई की गई जब वह श्रीनगर के बाहरी इलाके में पंथाचो पुलिस क्षेत्र के उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) था.
पुलिस ने एसपी दक्षिण (श्रीनगर) गौरव सिरवरकर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है. अदालत से पुलिस रिमांड और एसपी साउथ सिटी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसआईटी को पूछताछ करने का काम सौंपा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस में एक साल के कार्यकाल के दौरान शेख लगातार विवादों में घिरा रहा.