श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने एक आतंकी मामले में एनआईए अदालत (NIA court) के समक्ष 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आरोप है कि इन्होंने आतंकवादियों की मदद की और उनके साथ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी.
एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जम्मू और कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने एनआईए अदालत श्रीनगर के समक्ष 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है.
मामला 28 मई 2022 को पंजीकृत किया गया था. कमरवारी क्षेत्र के कुछ रिहायशी घरों में टीआरएफ (लश्कर के ऑफ-शूट) के सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शुरू में छह आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और एक और आरोपी सक्रिय आतंकवादी शारिक वानी को बाद में मामले में पकड़ा गया था. सातों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.