दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लश्कर के 2 आतंकियों को ग्रामीणों ने दबोचा, एक का BJP से कनेक्शन - jammu kashmir police

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में ग्रामीणों ने बड़ी हिम्मत दिखाई है. ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, दोनों में से एक आतंकी तालिब हुसैन शाह बीजेपी का सक्रिय सदस्य निकला.

Police claims that the locals of reasi district have apprehended two militants with weapons
जम्मू कश्मीर: रियासी जिले में हथियारों के साथ लश्कर के दो आतंकी पकड़े गये

By

Published : Jul 3, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Jul 3, 2022, 10:36 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों के साहस की प्रशंसा की और उनके लिए नकद इनाम की घोषणा की. अधिकारियों ने कहा कि घटना तुकसन ढोक गांव में हुई और पकड़े गए आतंकवादियों में राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन शामिल है जो जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड भी था.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू जोन मुकेश सिंह ने यहां एक बयान में कहा, 'आज, तुकसन ढोक के ग्रामीणों ने लश्कर के दो 'मोस्ट वांटेड' आतंकवादियों को पकड़ने में अत्यधिक साहस दिखाया, जो पुलिस और सेना (राजौरी जिले में) के लगातार दबाव के बाद क्षेत्र में शरण लेने के लिए पहुंचे थे.'

उन्होंने अन्य पकड़े गए आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के फैजल अहमद डार के रूप में की और कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की और उनकी बहादुरी के लिए पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की, जबकि पुलिस महानिदेशक ने उनके लिए दो लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की.

उपराज्यपाल कार्यालय ट्वीट

उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, 'मैं तुकसन ढोक, रियासी के ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने दो ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों को पकड़ा. आम आदमी का ऐसा दृढ़ संकल्प दिखाता है कि आतंकवाद का अंत दूर नहीं है. आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ वीरतापूर्ण कार्य के लिए केंद्रशासित प्रदेश सरकार ग्रामीणों को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देगी.'

आतंकी तालिब हुसैन शाह का भाजपा से कनेक्शन

दोनों की गिरफ्तारी 28 जून को राजौरी जिले में हुसैन के नेतृत्व वाले एक मॉड्यूल का खुलासा करने के बाद हुई, जो जिले में हाल में हुए विस्फोटों में शामिल था. संगठन के दो गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से पांच आईईडी बरामद किये गये थे. हुसैन फरार हो गया था और सुरक्षा बलों के जाल से बचने के लिए पास के रियासी जिले में चला गया था.

सिंह ने कहा, 'हुसैन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कासिम के लगातार संपर्क में था और राजौरी जिले में आईईडी विस्फोटों के कम से कम तीन मामलों में शामिल था. वह नागरिकों की हत्या और ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था.' उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी लश्कर के आतंकी सलमान के संपर्क में भी थे.

दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वे रियासी के अलावा सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में फिर से आतंकवाद फैलाने का प्रयास कर रहे थे. 26 मार्च को राजौरी के कोटराना शहर और 19 अप्रैल को दो विस्फोट हुए, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. 24 अप्रैल को राजौरी के शाहपुर-बुधल इलाके में हुए एक अन्य विस्फोट में दो और लोग घायल हो गए थे.

जम्मू कश्मीर में पकड़े गए एक आंतकी के बीजेपी से कनेक्शन पर पार्टी नेता रविंद्र रैना

जम्मू-कश्मीर में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का एक वांटेड आतंकवादी तालिब हुसैन शाह बीजेपी का सक्रिय सदस्य था. पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया कथित आतंकवादी, जम्मू में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी भी था. इधर, लश्कर के आतंकी के बीजेपी से कनेक्शन निकलने के बाद पार्टी ने ऑनलाइन सदस्यता की प्रणाली को दोषी ठहराया जो लोगों को बिना किसी पृष्ठभूमि की जांच के पार्टी में शामिल होने की अनुमति देती है. पार्टी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा कि इस गिरफ्तारी से एक नया मुद्दा सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि यह एक नया मॉडल है - बीजेपी में प्रवेश करना, पहुंच हासिल करना, रेकी करना... शीर्ष नेतृत्व को मारने की साजिश भी थी जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया.'

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जारी पत्र

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने हुसैन शाह को इसी साल नौ मई को जम्मू प्रांत में पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें- कश्मीर की महिला वेटलिफ्टर, ओलंपिक चैंपियन बनने का है सपना

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने बुधवार (29 जून) को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की पहचान महबूब उल इनाम के रूप में की गई. वह नदीहल का रहने वाला है. अधिकारी ने कहा, 'पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के पापचन में एक नाके पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को गिरफ्तार किया.' अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद तीन एके-47 राइफलें, 10 मैगजीन, 380 कारतूस, दो किलोग्राम विस्फोटक तथा एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया.

Last Updated : Jul 3, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details