दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : सेक्स के जाल में फंसाकर वसूली करने वाले महिला समेत तीन गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर पुलिस

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Gang) के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा लोगों को सेक्स जाल में फंसाकर जबरन वसूली की जाती थी. Sextortion gang: Srinagar police arrest 03 persons including a woman

Police arrested sextortion gang in Srinagar
सेक्स के जाल में फंसाकर वसूली करने वाले महिला समेत तीन गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2022, 10:39 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेक्स के जाल में फंसाकर लोगों से जबरन वसूली करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Gang) के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि बडगाम जिले के एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. गिरोह में एक महिला और उसके सहयोगियों के द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाकर आरोपियों ने जबरन वसूली की. इस संबंध में 27 सितंबर को बडगाम के नजीर अहमद ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया था कि कुछ दिन पूर्व शाइस्ता बशीर नाम की महिला ने फोन किया और उसे मिलने के लिए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर महिला उसे रेक चौक बटमालू स्थित अपने कमरे में ले गई और कमरे अंदर पहुंचते ही वह उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाने लगी. इसी दौरान महिला के अन्य जबरन कमरे में घुस आये और वीडियो बनाने लगे. फिर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

इस संबंध में थाना शेरगढ़ी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस बारे में शाइस्ता बशीर, अहमद डार और एजाज अहमद गनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि इस गिरोह के कुछ अन्य पीड़ित हैं और मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है, फिलहाल जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी सहयोगी को पकड़ा, हथियार और गोला-बारूद जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details