श्रीनगर :जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेक्स के जाल में फंसाकर लोगों से जबरन वसूली करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Gang) के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि बडगाम जिले के एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. गिरोह में एक महिला और उसके सहयोगियों के द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाकर आरोपियों ने जबरन वसूली की. इस संबंध में 27 सितंबर को बडगाम के नजीर अहमद ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में कहा गया था कि कुछ दिन पूर्व शाइस्ता बशीर नाम की महिला ने फोन किया और उसे मिलने के लिए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर महिला उसे रेक चौक बटमालू स्थित अपने कमरे में ले गई और कमरे अंदर पहुंचते ही वह उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाने लगी. इसी दौरान महिला के अन्य जबरन कमरे में घुस आये और वीडियो बनाने लगे. फिर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.