बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अष्टांगु इलाके में यूएपीए अधिनियम के तहत 14 मरला आवासीय भूमि कुर्क की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ज़मीन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सैन्य सहयोगी इरफ़ान अहमद बट नाम के नागरिक के परिवार की है.
बांदीपोरा पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए इस संबंध में जानकारी दी और लिखा कि 'बांदीपोरा पुलिस अष्टांगो, बांदीपुरा में 14 मार्ल्स पर एफआईआर संख्या 43/2022 के मामले में.'
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'अष्टांगु गांव में खसरा नंबर 1441 के तहत 14 मरला भूमि, जो पहले मुहम्मद रमजान बट के बेटे मुख्तार अहमद बट के पिता के नाम पर पंजीकृत थी और इस जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी कृत्यों के रूप में किया गया था.' अधिकारी ने आगे कहा कि 'इस भूमि की पहचान आतंकवाद से प्राप्त आय के रूप में की गई है और इसे यूएपीए के तहत कुर्क किया गया है.'