श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर बारामूला जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
इस बारे में बारामूला पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि जांबजापोरा बारामूला का रहने वाला यासीन अहमद अपने घर से लापता है और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस स्टेशन बारामूल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की गई. साथ ही गोपनीय जानकारी मिलने के बाद बारामूल पुलिस, सेना के अलावा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान उक्त आतंकवादी को धर दबोचा. आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन के अलावा आठ जिंदा राउंड कारतूस के अलावा आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.