दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के रामबन में अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद - रामबन पुलिस

रामबन पुलिस ने अलकायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया है.

Al Qaeda terrorist arrested
अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 4:54 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलकायदा आतंकवादी समूह के एक सदस्य को जम्मू संभाग के रामबन जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी के पास से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है.

इस बारे में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मुस्तफा खान के बेटे अमीरुद्दीन खान के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, 'कानून की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.' मामले में पुलिस ने रामबन में 376/2022 धारा 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, धारा 4 विस्फोटक अधिनियम और 13, 20 यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. बीते महीने शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का था. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया था. मारे गए आतंकी की पहचान नौपोरा बसकुचान के रहने वाले नसीर अहमद भट्ट के रूप में हुई थी.

इससे पहले रविवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दक्षिण 24 परगना से अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. 20 साल के इस आतंकी की पहचान मोनिरुद्दीन खान के रूप में हुई. एसटीएफ को दक्षिण 24 परगना में सक्रिय आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें मोनिरुद्दीन खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

ये भी पढ़ें - MP: भोपाल में अलकायदा के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता ATS की कार्रवाई

Last Updated : Nov 7, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details