दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी करेंगे पल्ली गांव का दौरा, विकास से ग्रामीण खुश - जम्मू कश्मीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को सांबा के पल्ली गांव में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर गांव में सोलर प्लांट लगाए जाने के साथ ही कई विकास कार्य किए जाने से ग्रामीण बेहद खुश हैं.

PM Modi will visit the palli village
पीएम मोदी जाएंगे पल्ली गांव

By

Published : Apr 15, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:54 PM IST

जम्मू :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को सांबा के पल्ली गांव में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम के दौरे से पहले गांव में तेजी से हुए विकास से ग्रामीण बेहद खुश हैं. पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर पल्ली गांव को न केवल सजाया जा रहा है बल्कि यहां के स्कूल की मरम्मत किए जाने के साथ ही सड़कों को बेहतर बना दिया गया है. इतना ही नहीं गांव में एटीएम मशीनें लगाई गई हैं. यहां पर लोगों के घरों में साफ पानी पहुंचाया जा रहा है. इनमें सबसे बड़ी बात 20 दिन के रिकॉर्ड समय में यहां पर सोलर प्लांट लगा दिया गया है.

एक रिपोर्ट.

500 किलोवाट के इस सोलर प्लांट को 6408 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगाया गया है. इसके जरिए पंचायत के 340 घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी. साथ ही पल्ली गांव में अस्थाई तौर पर इमरजेंसी अस्पताल भी बनाया जा रहा है. पाली पंचायत के लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से गांव का नक्शा बदल रहा है. गांव में तेजी से विकास कार्य चल रहा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जीतेंद्र सिंह (Union Minister Dr Jitendra Singh) ने पल्ली पंचायत के उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां इस महीने की 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए रैली स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी का जम्मू दौरा 24 को, गृह सचिव ने की सुरक्षा समीक्षा

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details