दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu-Kashmir News: सड़क हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल, अनियंत्रित ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर - सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. इन जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें भारी बारिश की वजह से एक ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीआरपीएफ के एक वाहन से टकरा गया.

3 crpf jawans injured in road accident
सड़क हादसे में 3 सीआरपीएफ जवान घायल

By

Published : May 24, 2023, 10:54 PM IST

सड़क हादसे में 3 सीआरपीएफ जवान घायल

अवंतीपोरा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के कम से कम तीन जवान घायल हो गए. एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि निंबल अवंतीपोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सीआरपीएफ के वाहन में जा घुसा. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में इन घायल जवानों का इलाज चल रहा है. इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के चलते कैसे ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीआरपीएफ वाहन से टकरा गया. इस बीच, अवंतीपोरा पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि इससे पहले अवंतीपोरा के बारसु नामक स्थान पर हुए हादसे में दो गैर सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य घायल हो गए थे.

जम्मू के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश, कई जगह भूस्खलन

इसके अलावा जम्मू के विभिन्न इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर, राजौरी और रियासी जिलों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 24 घायल

अधिकारियों ने कहा कि इस भारी बारिश के चलते उधमपुर के चेड्डी इलाके में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राजौरी और रामबन के पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर अचानक से बाढ़ आ गई. अधिकारी के मुताबिक, जम्मू शहर में दोपहर बाद भारी बारिश से तापमान में गिरावट आई, जिससे पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली.

(इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details