अवंतीपोरा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के कम से कम तीन जवान घायल हो गए. एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि निंबल अवंतीपोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सीआरपीएफ के वाहन में जा घुसा. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में इन घायल जवानों का इलाज चल रहा है. इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के चलते कैसे ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीआरपीएफ वाहन से टकरा गया. इस बीच, अवंतीपोरा पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि इससे पहले अवंतीपोरा के बारसु नामक स्थान पर हुए हादसे में दो गैर सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य घायल हो गए थे.
जम्मू के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश, कई जगह भूस्खलन