जम्मू: जम्मू के अखनूर चौकी चोरा इलाके के मुकड़ा गांव में बुधवार को पेंटर मुमताज अंसारी के बेटे गोरखपुर (यूपी) निवासी रजा दीन अंसारी की हत्या की गई थी. इसके पीछे की कहानी का खुलासा गुरुवार को जांच के बाद हुआ. पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या उसके छोटे भाई ने नहीं, बल्कि पास की झोपड़ी में रहने वाले तीन लोगों ने की है. पुलिस के मुताबिक हत्या में उसका छोटा भाई इजाज अंसारी और उसकी भाभी दोषी नहीं हैं.
अखनूर के SHO जहीर मुश्ताक ने बताया कि बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उनमें से तीन ने मुमताज की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.