अनंतनाग :जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के विनपोह इलाके में सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद लारमी के व्यावसायिक भवन को गिरा दिया गया. उक्त कार्रवाई सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ चल रहे विध्वंस अभियान के दौरान की गई. बताया जाता है कि अब्दुल मजीद के जिस भवन को बुलडोजर से गिराया गया. इस भवन में दो मंजिलें हैं जिसमें जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा भी है. हालांकि शासन की ओर से नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंदर स्वयं भवन गिराने की बात कही गई थी और कहा गया था कि भवन सरकारी भूमि पर बना है. लेकिन भवन को गिराने की आधिकारिक प्रक्रिया आज शुरू हुई.
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को शोपियां जिले में एक पूर्व मंत्री के वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया था. शोपियां जिला प्रशासन ने कहा था कि अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत 17 हेक्टेयर भूमि को प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है. प्रशासन की ओर से ट्वीट किया गया, 'सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हमारे अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत एक पूर्व समाज कल्याण मंत्री से संबंधित एक वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.'