जम्मू :पुंछ के सूरनकोट इलाके में रहस्यमयी हुई गोलीबारी में एक नौ साल का बच्चा घायल हो गया जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि गुरुवार को सूरनकोट क्षेत्र के एक मंदिर में मत्था टेकने के लिए जा रहे एक नौ साल के बच्चे पर हुई रहस्यमयी गोलीबारी में दो लोग चमत्कारिक ढंग से बच गए. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि घायल लड़के की पहचान पुंछ जिले के सूरनकोट के सांगला के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के बेटे अफरान अहमद के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के लिए रेफर कर दिया.
घटना के तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच का काम शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हम मामले पर काम कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'