श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को शिया समुदाय के मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए. यह जुलूस आंतरिक शहरी इलाकों में पारंपरिक मार्ग से निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 35 वर्षों में यह पहली बार है कि राज्य का कोई प्रमुख यहां मुहर्रम जुलूस में शामिल हुआ है. प्रशासन ने 34 वर्षों में पहली बार गुरुवार को आठवें दिन के मुहर्रम जुलूस को गुरुबाजार से डलगेट तक पारंपरिक मार्ग से गुजरने की अनुमति दी थी.
उन्होंने बताया कि काला कुर्ता पहने सिन्हा कड़े सुरक्षा घेरे में शहर के अंदरूनी इलाके के जदीबल स्थित बोटा कदल में जुलूस में शामिल हुए. पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपराज्यपाल के साथ मौजूद थे. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि आशूरा जुलूस से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. उल्लेखनीय है कि यह दिन पैगंबर मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की इराक के कर्बला युद्ध में शहादत का प्रतीक है.