दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार दुर्घटनाग्रस्त - लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार सुबह के समय उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कार में सवार उपराज्यपाल समेत अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आई. आनन-फानन में दूसरी गाड़ी मंगवाई गई और यूपी पुलिस ने उन्हें गाजीपुर रवाना किया.

lg-manoj-sinha
मनोज सिन्हा

By

Published : Feb 25, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 4:16 PM IST

वाराणसी :जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार सुबह के समय वाराणसी के राजघाट मुगलसराय मार्ग पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए गाटर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उत्तर प्रदेश की रामनगर पुलिस के मुताबिक आज सुबह गाजीपुर जाने के लिए मनोज सिन्हा वाराणसी से रवाना हुए थे.

पुलिस ने बताया कि मनोज सिन्हा की कार चंदौली की तरफ बढ़ रही थी, तभी वाराणसी में सुजाबाद पुलिस चौकी के सामने लगे गाटर से उनकी गाड़ी के आगे का पहिया लड़ गया. पुलिस के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की गाड़ी का टायर फट गया और बड़ा हादसा टल गया. गाड़ी में सवार लोगों और उपराज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल यूपी पुलिस को सूचित किया.

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार दुर्घटनाग्रस्त

मौके पर पहुंची यूपी पुलिस के अलावा मुगलसराय जीआरपी टीम ने तत्काल दूसरी गाड़ी का अरेंजमेंट किया और उपराज्यपाल को वाराणसी से गाजीपुर रवाना किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. सभी लोग सुरक्षित हैं.

Last Updated : Feb 25, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details