दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर - जम्मू कश्मीर

कश्मीर मुठभेड़ के दौरान मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.

पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Jun 12, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:13 AM IST

पुलवामा:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि तीनों आतंकी स्थानीय थे और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बता दें, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी. बीते चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पूर्व बीती रात खांडेपोरा कुलगाम में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी मारा गया.

पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

इसी बीच आज शनिवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के सोपोर के पुतखा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए एक आइईडी बिछाई थी. लेकिन सजग सुरक्षाकर्मियों को पहले से ही आतंकियों की इस हरकत का पता चल गया. इस पर उन्होंने तुरंत मार्ग पर बिछी आइईडी का सबसे पहले पता लगाया और फिर बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना देकर उसे निष्क्रिय कर दिया.

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details