नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली स्थित हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का हवाला देते हुए एक और कश्मीरी पत्रकार को विदेश यात्रा करने से रोक दिया. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले आकाश हसन मंगलवार शाम श्रीलंका जा रहे थे. उनका बोर्डिंग पास रद्द कर दिया गया और उन्हें विमान से उतार दिया गया.
हसन दूसरे कश्मीरी पत्रकार हैं जिन्हें इस महीने विदेश यात्रा करने से रोक दिया गया है. गत दो 2 जुलाई को, पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू को उस समय रोक दिया गया, जब वह एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम और एक तस्वीर प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए पेरिस जा रही थीं. हसन ने अपने असत्यापित ट्विटर हैंडल पर बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें कोलंबो जाने वाली उड़ान में सवार होने से रोक दिया.
ब्रिटेन स्थित द गार्डियन समाचार पत्र के लिए लिखने वाले हसन ने कहा, 'मैं देश में मौजूदा संकटों की रिपोर्टिंग करने के लिए जा रहा था.' उन्होंने कहा कि आव्रजन अधिकारियों ने उनका पासपोर्ट, बोर्डिंग पास ले लिया और उन्हें लगभग चार घंटे तक एक कमरे में बैठाये रखा. उन्होंने बताया कि इससे पहले एक एयरलाइन अधिकारी ने उन्हें सूचित किया कि उनका सामान विभाग के निर्देश पर उतार दिया गया है.