दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों के परिजनों को मुआवजा और नौकरियां देने की घोषणा की - पुंछ में मारे गए तीन नागरिक

Jammu Kashmir Govt : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मारे गए तीन लोगों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दी जाएगी. इसकी घोषणा जम्मू कश्मीर प्रशासन ने की है. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि आतंकी हमले के बारे में मृत हुए लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया था. announces compensation jobs to families, 3 civilians killed in Poonch district

Announcement of compensation and jobs to the families of three civilians killed in Poonch
पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों के परिजनों को मुआवजा और नौकरियां देने की घोषणा

By PTI

Published : Dec 23, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:40 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ जिले में एक आतंकवाद रोधी अभियान स्थल के समीप मृत पाए गए तीन नागरिकों के परिजनों को शनिवार को मुआवजा व नौकरियां देने की घोषणा की. जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया कि जिन तीन व्यक्तियों को शुक्रवार को रहस्मयी परिस्थितियों में मृत पाया गया उन्हें सेना के जवान गुरुवार को जिले में एक आतंकी हमले के संबंध में पूछताछ के लिए उठाकर ले गए थे. इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद सेना कुछ लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी.

केंद्र शासित प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, 'पुंछ जिले के बफलियाज में कल (शुक्रवार) तीन नागरिकों की मौत की खबर प्राप्त हुई थी. चिकित्सा संबंधी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और इस मामले में उचित प्राधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.' विभाग ने बताया, 'सरकार ने प्रत्येक मृतक के लिए मुआवजे की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने की भी घोषणा की है.'

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हमला किया गया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. आतंकी हमले में दो जवान घायल हुए थे. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर व्यापक खोज अभियान शुरू किया था.

ये भी पढ़ें - Watch: पुंछ में नागरिकों की रहस्यमय मौत मामले की जांच की मांग, निकाला मार्च

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details