नई दिल्ली :जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आशंका जताई है कि कतर में भारतीय नेवी के पूर्व अफसरों को फांसी की जो सजा सुनाई गई है, उसके पीछे हमास को लेकर भारत के रवैये के प्रति कतर की नाराजगी हो सकती है. हमारे संवाददाता ने जब उनसे सवाल किया कि क्या कतर के फैसले की वजह हमास और फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत का रवैया हो सकता है. इस पर फारूक ने कहा, "कतर पिछले तीन साल से भारतीय नौसेना के पूर्व अफसरों के मामले पर कुछ नहीं कर रहा था. लेकिन अब जजमेंट आया और फौरन उन पूर्व नौसिनकों को मौत की सजा सुना दी. हमास और इजरायल के युद्ध के बीच अचानक कतर का तीन साल बाद उस मामले में जजमेंट देना, ये दिखाता है कि वहां पर भी लोग (कतर सरकार) हमारे साथ इत्तेफाक रखना नहीं चाहते होंगे."
फारूक अब्दुल्ला ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर भी भारत सरकार के रवैये पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, "हमने (भारत ने) हमेशा फिलिस्तीन के पक्ष में बात की है. लेकिन अब प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया वो बिलकुल उसके खिलाफ था. विदेश मंत्रालय ने बाद में प्रधानमंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण दिया किया कि हमारी पॉलिसी जो पहले थी, आज भी वही है." उन्होंने कहा, "लेकिन संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव से दूर रहना सही नहीं, जिसमें फिलिस्तीन के लिए मानवीय सहायता की मांग की गई थी. यह बहुत गलत था और इसके कारण अरब देशों में हमारे दोस्तों को इसका बहुत बुरा लगा होगा."