श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल दो करोड़ पर्यटकों के यूटी में आने की उम्मीद है, जो पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा. सिन्हा ने कहा कि पिछले साल 1.88 लाख पर्यटकों ने यूटी का दौरा किया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.
सिन्हा ने निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके में संवाददाताओं से कहा,' हैरानी की बात यह है कि हम अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बना रहे हैं जो कोई नहीं तोड़ सकता. पिछले साल पर्यटकों की संख्या 1.88 लाख थी और इस साल हम 2 करोड़ पर्यटकों की उम्मीद कर रहे हैं.'
अस्पताल और कॉलेज की स्थापना राष्ट्रीय जनता दल के सांसद डॉ. फैयाज अहमद द्वारा चलाए जा रहे बिहार स्थित एनजीओ मिल्ली ट्रस्ट द्वारा की जाएगी. ट्रस्ट बिहार में कई कॉलेज और संस्थान चलाता है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोर में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा ट्रस्ट को 150 कनाल से अधिक जमीन आवंटित की गई है.