नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, ऐसा दावा कुछ सूत्रों ने किया था. लेकिन आजाद ने इसका खंडन कर दिया है. चार महीने पहले उन्होंने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया था. तब उन्होंने राहुल गांधी को खूब कोसा था. उनके बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने काफी तल्ख टिप्पणी भी की थी.
आजाद का खंडन आने से पहले मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है, सारे दरवाजे खुले रहते हैं, लेकिन वह अगर पार्टी में लौटते हैं, तो उन्हें आश्चर्य जरूर होगा. आपको बता दें कि आजाद के कांग्रेस में लौटने की बात उस समय भी चली थी, जब उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की तारीफ की थी. आजाद ने तब कहा था कि सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है.
आजाद ने चार महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उसकी कमजोर व्यवस्था से क्षुब्ध हैं. सूत्रों की मानें तो दिग्विजय सिंह ने उनकी वापसी की पहल की है. सिंह ने उन्हें 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने का न्योता भी दिया है. अखिलेश प्रसाद सिंह और भूपेंद्र सिंह हुडा ने भी उनसे वापस लौटने पर विचार करने को कहा है. ये दोनों नेता जी-23 समूह के हिस्सा थे, जिसमें आजाद का भी नाम शामिल था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने भी अपनी ओर से पहल को नई गति दी है.
यहां यह भी जानना रुचिकर होगा कि जिस समय आजाद ने इस्तीफा दिया था, उस समय उन्होंने पार्टी की स्थिति के लिए राहुल को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि राहुल ने वरिष्ठ नेताओं की कद्र नहीं की और सारे फैसले उनके आसपास के लोग लेते हैं, यहां तक कि सिक्युरिटी गार्ड और पीए तक फैसले लेते हैं.
पिछले सप्ताह गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) से कुछ नेताओं को निष्कासित कर दिया था. इनमें वरिष्ठ नेता ताराचंद भी शामिल हैं. आजाद के अनुसार ये सभी नेता कांग्रेस से बातचीत कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देना उनकी एक बड़ी भूल थी.
डीएपी के 100 से अधिक पदाधिकारियों और संस्थापक सदस्यों ने तीनों नेताओं के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की. ताराचंद ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक धर्मनिरपेक्ष रहेंगे और राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर उसमें शामिल होने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. दूसरी ओर ये भी आश्चर्य की बात है कि तीन दिन पहले ही गुलाम नबी आजाद नीत डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने राजनीतिक दल के रूप में अपना पंजीकरण कराने की इच्छा से लोगों को इसकी सूचना देते हुए अनिवार्य सार्वजनिक नोटिस जारी किया है.