जम्मू : बारामूला के क्रेरीक इलाके के नजीभात क्रॉसिंग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. इस संबंध में कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्विट कर इसकी पुष्टि की है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शहीद हुआ है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. आगे और जानकारी दी जाएगी.'
जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए, जवान शहीद - बारामूला में मुठभेड़
बारामूला के क्रेरीक इलाके में सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है (encounter in baramulla). एक जवान भी शहीद हुआ है.
बारामूला में तीन पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए
दरअसल पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल जब उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.
पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी घायल
Last Updated : May 25, 2022, 3:42 PM IST