श्रीनगर : कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा तैयारियों के तहत सीआरपीएफ कमांडो ने शुक्रवार को डल झील में एक विशेष अभ्यास किया. मरीन कमांडो (MORCOS) ने भी डल झील में इसी तरह का सुरक्षा अभ्यास किया है.
कश्मीर में G-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 22-24 मई को शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में डल झील के तट पर आयोजित किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर जोन, विजय कुमार ने गुरुवार को कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. एडीजीपी विजय कुमार ने कहा था कि आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, 'हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं. आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं. हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं. जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी.'