नई दिल्ली : भारत में लश्कर-ए-खालसा नामक एक नए आतंकी संगठन के साथ मिलकर शांति भंग करने की पाकिस्तान की नापाक साजिश की खुफिया सूत्रों से खबर मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया है. हाल ही में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए कुछ आतंकवादियों से पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसियों ने यह जानकारी हासिल की है.
इंटेलिजेंस ग्रिड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'आतंकियों से पूछताछ के बाद यह पता चला कि पाकिस्तान पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों में विध्वंसक गतिविधियों को बनाने के लिए अपनी के2 इकाई (कश्मीर-खालिस्तान) को फिर से सक्रिय करने की पूरी कोशिश कर रहा है.' गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में, सुरक्षा एजेंसियों ने कम से कम दो-तीन कट्टर आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों से आते हैं.