दिल्ली

delhi

Anantnag encounter 4th day: अनंतनाग में चौथे दिन भी एनकाउंटर जारी, घने जंगलों में घिरे आतंकी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 3:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहाड़ियों के घने जंगलों ने फंसे आतंकियों के खात्मे के लिए आज चौथे दिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है.

Anantnag Encounter continues 4thd day update terrorist have trapped
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी

घने जंगलों में घिरे आतंकी

अनंतनाग:जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को चौथे दिन आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. तीन आतंकियों के पहाड़ियों के घने जंगलों में छिपे होने की खबर है. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है. ड्रोन की मदद से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, आतंकियों की चहलकदमी पाए जाने पर आत्याधुनिक हथियारों से हमले और मोर्टार के गोले दागे जा रहे हैं. पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया कि अनंतनाग के आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा. एक भी आतंकी को बचकर भागने का मौक नहीं दिया जाएगा.

पुलिस के अनुसार, पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. आतंकवादियों के सफाए का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन विशिष्ट वर्तमान में जारी है. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कुमार ने कहा कि जंगल में दो-तीन आतंकवादियों के फंसे होने की रिपोर्ट है. उन्हें मार गिराया जाएगा. गोलीबारी के बीच, सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र की ओर मोर्टार के गोले दागे.

ये भी पढ़ें- Anantnag Encounter : अनंतनाग में तीसरे दिन मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरा, दागे गए मोर्टार

उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कोकेरनाग वन क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन की स्थिति की समीक्षा की. उन्हें ग्राउंड कमांडरों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशनों के बारे में जानकारी दी गई. भारतीय सेना द्वारा निगरानी के लिए हाई-टेक उपकरण और हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने इलाके में कड़ी घेराबंदी कर रखी है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी के पिछले हिस्से में नाले और नदी है. ऐसे में आतंकियों का बचकर निकलना मुश्किल है. बता दें कि बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर आशीष धोंचक, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक सैनिक शहीद हो गए.

Last Updated : Sep 16, 2023, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details