श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकी संगठन टीआरएफ के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी श्रीनगर में ग्रेनेड हमलों में शामिल थे. वहीं, टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करते थे. इनके पास से विस्फोटक व गोला बारूद बरामद किये गए हैं.
जानकारी के अनुसार आतंकियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक अज्ञात शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, गैर-स्थानीय व्यक्ति का अज्ञात शव सड़क पर पड़ा था. सीने में गोली लगने का घाव था.