दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: आतंकी संगठन टीआरएफ के 4 सहयोगी गिरफ्तार - श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन टीआरएफ के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं.

Jammu Kashmir 4 terror associates of TRF were arrested by Srinagar Police
जम्मू कश्मीर: आतंकी संगठन टीआरएफ के 4 मददगार गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2022, 6:38 AM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकी संगठन टीआरएफ के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी श्रीनगर में ग्रेनेड हमलों में शामिल थे. वहीं, टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करते थे. इनके पास से विस्फोटक व गोला बारूद बरामद किये गए हैं.

जानकारी के अनुसार आतंकियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक अज्ञात शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, गैर-स्थानीय व्यक्ति का अज्ञात शव सड़क पर पड़ा था. सीने में गोली लगने का घाव था.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मिला गैर स्थानीय व्यक्ति का शव, सीने में मारी गई गोली

पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि मृत व्यक्ति की पहचान में मदद के लिए सौरा पुलिस थाने को सूचित करें. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके सौरा में मंगलवार शाम एक अज्ञात शव बरामद किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'सौरा इलाके में एक गैर-स्थानीय व्यक्ति का अज्ञात शव सड़क पर पड़ा मिला. उसके सीने पर गोली का घाव था.' उन्होंने आगे कहा, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details