दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौसम की बेहतर जानकारी देगा एक्स-बैंड डॉप्लर रडार - मौसम की बेहतर जानकारी

मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए जम्मू कश्मीर में 'एक्स-बैंड डॉप्लर' रडार लगाया गया है. स्वदेश में निर्मित जीपीएस आधारित अत्याधुनिक 'पायलट सैंड' उपकरण की सहायता से किसी भी मौसम में आंकड़े एकत्र करने में सहयता मिलेगी.

एक्स-बैंड डॉप्लर रडार
एक्स-बैंड डॉप्लर रडार

By

Published : Sep 4, 2021, 4:09 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के लोगों को मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए यहां एक 'एक्स-बैंड डॉप्लर' रडार लगाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रडार और जीपीएस आधारित एक अन्य उपकरण का रविवार को मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय में लोकार्पण करेंगे.

स्वदेश में निर्मित जीपीएस आधारित अत्याधुनिक 'पायलट सैंड' उपकरण की सहायता से किसी भी मौसम में आंकड़े एकत्र करने में सहयता मिलेगी. बयान में कहा गया, 'नए रडार की सहायता से अगले तीन घंटे के मौसम का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा. इससे क्षेत्र को प्रभावित करने वाले आंधी, झंझावात, बिजली कड़कना और भारी बारिश के बारे में बताया जा सकेगा.'

पढ़ें- जुलाई में सामान्य से सात प्रतिशत कम हुई बारिश :आईएमडी
आईएमडी ने कहा कि इस प्रणाली से माता वैष्णो देवी जैसे पर्यटन स्थल के मौसम की जानकारी भी मिल सकेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details