जम्मू:अमरनाथ यात्रा 2023 शुरू हो गई है. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को रवाना हो गया है. इस बीच जम्मू जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को लगभग 300 फर्जी पंजीकरण परमिट का पता लगाया है. जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने कहा कि इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस जांच भी चल रही है. उन्होंने तीर्थयात्रियों को सलाह दी कि वे केवल श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस उद्देश्य के लिए स्थापित निर्दिष्ट पंजीकरण काउंटरों से ही पंजीकरण करें.
उपायुक्त ने तीर्थयात्रियों से पवित्र यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने पंजीकरण परमिट को सत्यापित करने का आग्रह किया है. इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फर्जी पंजीकरण पर्चियां जारी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया, जब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से श्रद्धालुओं को लेकर दो बसें जम्मू पहुंचीं.
उन्होंने कहा, जब 68 अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर बस ई-केवाईसी सत्यापन और आरएफआईडी कार्ड जारी करने के लिए श्री चीची माता मंदिर सांबा पहुंची, तब धोखाधड़ी का पता चला. उन्होंने बताया कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के नेतृत्व में जिला सांबा की सतर्क ई-केवाईसी टीम द्वारा सत्यापन करने पर पाया गया कि अधिकांश तीर्थयात्रियों के यात्रा परमिट के साथ छेड़छाड़ की गई थी.